मुख्यमंत्री का करोली दौरा भगवान जगदीश लक्खी मेले और किसान सम्मेलन में कि शिरकत

राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को करोली दौरे पर रहे इस दौरान मुख्यमंत्री ने जगदीश धाम के दर्शन कर प्रदेश वासियों कि खुशहाली के लिए कामना की इसी कडी में मुख्यमंत्री ने भगवान जगदीश जी के लक्खी मेले और किसान मेले को संबोधित किया गृहराज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ओर प्रदेश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है

भगवान जगदीश जी के साथ आज सरस्वती का आशिर्वाद भी है। क्योंकि आज हम माँ सरस्वती को पुजते है और मेरे भाईयों बहनों यह हमारी संस्कृति है ये आपने देखी है आपने उनका संचालन भी किया है मै धन्यवाद देना चाहता हूँ इस समाज को जिन्होंने हमारी संस्कृति में भगवान कृष्ण के जो पद चिन्ह थे उन पर चल कर देश ओर ओर दुनिया में नाम किया है आज मैं कह सकता हु गऊ, ब्राह्मण और संत कि सेवा जिस तरह से आप करते हैं। आपके मन में उनके प्रति भाव व श्रृद्धा है क्योंकि भगवान जगदीश जी ने यही सिखाया है कि हमें सभी के प्रति श्रद्धावान होना चाहिए और एक सबसे बडी बात है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी कहते हैं कि हमारा विकास भी और हमारी विरासत को संभालने का काम भी हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक केन्द्रों पर्यटन के रुप में विकसित करने के लिए लगातार कदम उठाये जा रहे हैं खाटु श्याम जी के जीर्णोद्धार के लिए 100 करोड़ कि राशि स्वीकृत की गई है वही कृष्ण गमनपथ बनाने कि घोषणा भी राज्य सरकार द्वारा की गई है
इसी कडी में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार हमेशा तेयार है उन्होंने कहा कि किसानों से किया हर वादे को हमारी सरकार ने पूरा किया है मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आय केंद्रीय बजट में भी किसानों को संभल दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *