गांव की आवाज न्यूज मावली । मावली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रख्यावल में मुख्य बस स्टैंड से गांव को जोड़ने वाली लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़क का रविवार को निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह सड़क एसआरएफ मद के तहत लगभग 90 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही है।सरपंच एवं प्रशासक कान सिंह राव ने बताया कि एमडीआर 36ए से रख्यावल मुख्य गांव तक आने वाली इस सड़क की हालत कई वर्षों से बेहद खराब थी। जगह-जगह डामर उखड़ चुका था और गहरे गड्ढों में पानी भरा रहने से आवागमन में ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। ग्रामीणों की लंबे समय से उठ रही मांग के बाद करीब तीन माह पूर्व प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई, जिसके बाद रविवार से ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने जताया आभार सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर सरपंच राव एवं ग्रामीणों ने सांसद सी.पी. जोशी, मावली विधानसभा प्रभारी गोपाल कृष्ण पालीवाल तथा संबंधित विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि सड़क पूरी बनने के बाद ग्रामीणों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी।
यह कहा सरपंच कान सिंह राव ने इस सड़क के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। कई बार विभाग एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया। सांसद सी.पी. जोशी एवं विधानसभा प्रभारी गोपाल कृष्ण पालीवाल के अथक प्रयास से सड़क स्वीकृत हुई और अब निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 90 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क के साथ आबादी क्षेत्र में सीसी सड़क एवं नाली का निर्माण भी होगा, जिससे आमजन को काफी सुविधा मिलेगी।”
