दिनेश वैष्णव घासा। मावली उपखंडक्षेत्र के ग्राम पंचायत रख्यावल के राजस्व गांव विठोली में बसंत पंचमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति चारभुजा जी मंदिर पर आम के मोड , धान की उमिया , गुड , मिश्री आदि श्रृंगार किया गया ग्रामीणों ने विशेष पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की और गुलाल उड़ाई गई इस दौरान कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
रख्यावल में बसंत पंचमी पर चारभुजा जी की विशेष पुजा अर्चना के साथ सुख समृद्धि की कामना की
