लिलेश सुंयल। राजस्थान के राजसमंद में पुलिस उपनिरक्षक पद पर सेवा दे रही शीला चौधरी को उत्कृष्ट सेवा के लिए अब राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा कुछ दिनों में उत्कृट सेवा देने वाले देश के सलेक्टेड बीएसएफ, पुलिस, सीआरपीएफ सीबीआई सहित अलग अलग क्षेत्रों उत्कृष्ट सेवा दे रहे अधिकारियों को राष्ट्रपति मेडल देने कि घोषणा हुई है उसमें राजसमंद में पुलिस उप निरक्षक पद पर सेवा दे रही शीला चौधरी कि नाम कि घोषणा हुई है बता दे कि उप निरक्षक शीला चौधरी राजसमंद में सी आई डी विशेष शाखा प्रभारी के तोर पर कार्यरत है वो फरवरी 2004 से पुलिस में सेवाए दे रही है इस दोरान उन्होने अपनी उत्कृष्ट सेवाए दी है साथ ही जिले में वीवीआईपी निरक्षरण के दोरान भी मुस्तैदी के साथ अपनी डयुटी कि है इनकी उत्कृष्ट सेवा देखते हुएअब शिला चौधरी को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा
राजसमंद पुलिस उप निरीक्षक शीला चौधरी को राष्ट्रपति पुलिस मेडल कि घोषणा
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है।
मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे।
मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं:
e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ।
News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले।
Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment
Leave a comment
