राजसमंद पुलिस उप निरीक्षक शीला चौधरी को राष्ट्रपति पुलिस मेडल कि घोषणा

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

लिलेश सुंयल। राजस्थान के राजसमंद में पुलिस उपनिरक्षक पद पर सेवा दे रही शीला चौधरी को उत्कृष्ट सेवा के लिए अब राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा कुछ दिनों में उत्कृट सेवा देने वाले देश के सलेक्टेड बीएसएफ, पुलिस, सीआरपीएफ सीबीआई सहित अलग अलग क्षेत्रों उत्कृष्ट सेवा दे रहे अधिकारियों को राष्ट्रपति मेडल देने कि घोषणा हुई है उसमें राजसमंद में पुलिस उप निरक्षक पद पर सेवा दे रही शीला चौधरी कि नाम कि घोषणा हुई है बता दे कि उप निरक्षक शीला चौधरी राजसमंद में सी आई डी विशेष शाखा प्रभारी के तोर पर कार्यरत है वो फरवरी 2004 से पुलिस में सेवाए दे रही है इस दोरान उन्होने अपनी उत्कृष्ट सेवाए दी है साथ ही जिले में वीवीआईपी निरक्षरण के दोरान भी मुस्तैदी के साथ अपनी डयुटी कि है इनकी उत्कृष्ट सेवा देखते हुएअब शिला चौधरी को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा

Share this Article
Leave a comment