गांव की आवाज न्यूज राजसमंद- 8 अगस्त 2025- राजस्थान के राजसमंद जिले के आवरी माता मंदिर स्थित केनरा बैंक में गुरुवार को एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। बैंक में पैसे जमा करवाने आए एक ग्राहक के बैग से दो अज्ञात महिलाओं ने 50 हजार रुपए चुरा लिए। यह पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई
जानकारी के अनुसार, पीड़ित दिनेश माहेश्वरी ₹2.50 लाख जमा कराने के लिए बैंक पहुंचे थे। इसी दौरान दो अज्ञात महिलाओं ने उन्हें निशाना बनाते हुए बैग में ब्लेड से चीरा लगाया और उसमें से ₹50,000 निकाल लिए । घटना का शिकार बने ग्राहक को पैसे गायब होने की जानकारी बाद में हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत बैंक अधिकारियों को सूचना दी।
बैंक प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोरी की पुष्टि हुई। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो महिलाएं सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दे रही हैं। मामले की सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पीड़ित और बैंक प्रबंधन की शिकायत के आधार पर राजनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित महिलाओं की पहचान करने का प्रयास कर रही है।