गांव की आवाज न्यूज मावली । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा मावली ‘ब’ की मासिक बैठक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तुरकिया में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष भीम सिंह राव ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभाग संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह सारंगदेवोत रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपशाखा स्थायी समिति सदस्य जगदीश चंद्र शर्मा, सेवानिवृत्त सदस्य गणेश लाल डांगी, तथा कंप्यूटर शिक्षक जिलाध्यक्ष विकास पाराशर उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी 24 अगस्त को उपशाखा की वार्षिक आमसभा एवं कार्यकारिणी चुनाव जोगणिया माता मंदिर परिसर में आयोजित करने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। साथ ही शिक्षक हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
इन प्रस्तावों में प्रमुख रूप से —
55 वर्ष से अधिक आयु के बीएलओ को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम से राहत देने,
विद्यालयों में पदविरुद्ध कार्यरत एवं अधिशेष शिक्षकों की वेतन समस्याओं का समाधान,
तृतीय श्रेणी सहित सभी संवर्गों के शिक्षकों की पदोन्नति एवं स्थानांतरण,
वर्ष 2007–08 में नियुक्त शिक्षकों एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति का समाधान,
उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत विषयों के व्याख्याता एवं वरिष्ठ अध्यापक के पद सृजन,
कुक-कम-हेल्पर का मानदेय बढ़ाने,
निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों एवं कार्यपुस्तिकाओं की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने
जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल रहे। सभी प्रस्तावों को तैयार कर संबंधित उच्चाधिकारियों एवं राज्य सरकार को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया

बैठक का संचालन उपशाखा मंत्री राजवीर सिंह एवं कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तेली ने किया। इस अवसर पर उपशाखा महिला मंत्री किरण पहाड़िया, हीरालाल जाट, नारायण लाल डांगी, संजय कुमार दर्जी, मनोहर सिंह झाला, पुष्करलाल मालवीय, मूलचंद सेनी, प्रदीप कुमार आमेटा, अविनाश रावल, गंगाराम डांगी, विजय सिंह राव, बाबूलाल गुर्जर, छोटेलाल मीणा, कमलेश मीणा, सोहनलाल गमेती, ओंकारलाल कुम्हार, अजय जोशी, शंकरलाल डांगी, नारायण सिंह राव, लक्ष्मीलाल प्रजापत, भूरालाल भील सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
