गांव की आवाज न्यूज मावली I मावली कस्बे में शनिवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति, मावली द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।तालुका सचिव कन्हैयालाल कुम्हार ने बताया कि लोक अदालत में दो बेंच का गठन किया गया।
प्रथम बेंच अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राहुल चौधरी एवं सदस्य संपत सामोता रहे। इस बेंच में आपसी समझाइश से बैंकों, बिजली आदि से संबंधित प्री-लिटिगेशन के 97 प्रकरण तथा अपर जिला न्यायालय से संबंधित 46 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसमें कुल 95,38,017 रुपये के अवार्ड पारित किए गए।
द्वितीय बेंच अध्यक्ष वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या-02 मावली मोहिता सिंह पवार तथा सदस्य नायब तहसीलदार मावली प्रवीण कुमार मीणा रहे। इस बेंच में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मावली के 21 प्रकरण, विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एन.आई. केसेज़ मावली के 53 प्रकरण तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट मावली के 36 प्रकरणों सहित कुल 159 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। इसमें कुल 1,57,78,328 रुपये के अवार्ड पारित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न वित्तीय संस्थानों एवं राज्य सरकार के अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।तालुका अध्यक्ष राहुल चौधरी एवं युवा सदस्य संपत सामोता ने पक्षकारों के बीच मध्यस्थता कर प्रकरणों को निस्तारित करने हेतु प्रेरित किया।कोर्ट स्टाफ – ओमप्रकाश अग्रवाल, चंद्रशेखर पुजारी, दीपक सोनी, अमनदीप भाटी, गोपाल जैन, कुबेर चौधरी, मुकेश कुमार बारबर, पवन यादव, योगेंद्र व्यास, लोकेश मीणा, दशरथ झाला, श्यामलाल कुमावत, अंकित चौधरी, ललित मीणा, योगेश गोयल, शंकर पुजारी एवं ओमप्रकाश भील – ने पक्षकारों को लोक अदालत का महत्व बताते हुए प्रकरणों को निस्तारित करने हेतु प्रेरित किया।
