रीट परीक्षा में जनेऊ उतरवाने पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने जताई आपत्ति

Lilesh Suyal
Lilesh Suyal  - Owner
3 Min Read

राजस्थान | रीट परीक्षा में अभ्यर्थियों की जनेऊ उतरवाने की घटना पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने नाराजगी जताई। उन्होंने इसे अति करार दिया। राठौड़ ने कहा कि जनेऊ से कोई नकल नहीं कर सकता। यह एक धागा होता है, जो शरीर से चिपका रहता है। इसे निकालकर नकल करने का कोई तरीका नहीं हो सकता।

राठौड़ ने कहा कि परंपरा से हटकर जागरूकता दिखाने की कोशिश करना सही नहीं है। परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारियों को समझना चाहिए कि नकल किस चीज से हो सकती है और किससे नहीं। उन्होंने कहा कि जिसने भी ऐसा किया, उस पर कार्रवाई हुई है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसका ध्यान रखा जाएगा। किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला काम नहीं होना चाहिए। नकल रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए, लेकिन बेवजह किसी को परेशान नहीं करना चाहिए।

गहलोत सरकार की फ्री स्मार्टफोन योजना को बताया सरकारी खजाने की लूट

मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भजनलाल सरकार पर फ्री स्मार्टफोन योजना बंद करने के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने इस योजना के जरिए सरकारी खजाने में लूट की। गहलोत सरकार में खरीदे गए मोबाइल फोन बहुत कम कीमत के थे, लेकिन उनके दाम बढ़ाकर बड़े बिल बनाए गए।

राठौड़ ने कहा कि कई स्मार्टफोन खराब होने पर लोगों ने लौटा दिए। इस तरह सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ऐसा कोई काम नहीं करती, जिससे जनता को नुकसान हो। सरकार जनहित में फैसले लेगी और योजनाओं को सही तरीके से लागू करेगी।

सूरत अग्निकांड पर जताई चिंता, मुख्यमंत्री आज जाएंगे सूरत

सूरत के कपड़ा मार्केट में लगी आग से हुए भारी नुकसान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जिस निजी मार्केट में आग लगी, वहां राजस्थान के कई अप्रवासी व्यापारियों की दुकानें थीं। आग में कपड़ों के साथ नकदी और हिसाब-किताब के रिकॉर्ड भी जल गए। प्रभावित व्यापारियों की मदद के लिए प्रयास जारी हैं।

राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि आग से हुए नुकसान का सही आकलन अभी बाकी है, लेकिन शुरुआती अनुमान के मुताबिक 1500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

राठौड़ ने कहा कि जिस मार्केट में आग लगी, वहां ज्यादातर साड़ियों और कपड़ों की दुकानें थीं। इनमें राजस्थान के शेखावाटी, पाली, जालोर, भीलवाड़ा और दक्षिणी राजस्थान के व्यापारियों की दुकानें भी शामिल हैं। ये व्यापारी बरसों से सूरत में कारोबार कर रहे हैं।

राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वे आज सूरत जाएंगे। वहां हालात का जायजा लेंगे और प्रभावित व्यापारियों को मदद दिलाने के लिए गुजरात सरकार से बातचीत करेंगे।

Share this Article
By Lilesh Suyal Owner
Follow:
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे। मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं: e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ। News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले। Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment