लोकसभा की याचिका समिति के चेयरपर्सन बने सांसद सीपी जोशी

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज चित्तौड़गढ़ | सांसद सीपी जोशी को लोकसभा की याचिका समिति का चेयरपर्सन बनाया गया है। यह समिति 15 सदस्यों की है। इसमें 13 सांसदों को सदस्य नियुक्त किया गया है। एक पद अभी खाली है।

सांसद जोशी के चेयरपर्सन बनने की खबर मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। सांसद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार जताया।

इस समिति का काम आम जनता की ओर से संसद में उठाई गई याचिकाओं पर विचार करना है। सरकार से राय मांगना, रिपोर्ट देना, निपटान के लिए निर्देश देना और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना भी इसके दायरे में आता है।

सांसद जोशी फिलहाल संसद की सार्वजनिक उपक्रम समिति और ऊर्जा समिति के सदस्य हैं। इससे पहले बहु-राज्य सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक, 2022 की संयुक्त समिति के चेयरपर्सन रह चुके हैं। वे बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष और भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं। संघ से लंबे समय से जुड़े हैं। लगातार तीन बार भारी मतों से चित्तौड़गढ़ से सांसद चुने गए हैं। पार्टी ने एक बार फिर उन पर विश्वास प्रकट किया।

Share this Article
Leave a comment