गांव की आवाज न्यूज मावली I मावली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रख्यावल के राजस्व गांव विठोली में शनिवार को एक बड़ा अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, विठोली तालाब के पास ग्रामीणों ने एक 8 फीट लंबे अजगर को देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत गांव के सरपंच कान सिंह राव को दी।
सरपंच ने तत्परता दिखाते हुए मावली वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम में शंकरलाल डांगी और कमलेश सुथार शामिल थे। दोनों वनकर्मियों ने सतर्कता और सावधानी के साथ अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अजगर को देखने के लिए न केवल विठोली, बल्कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई और जागरूकता की सराहना की।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी वन्यजीव को देखने पर डरें नहीं, बल्कि तुरंत स्थानीय प्रशासन या वन विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
