गांव की आवाज न्यूज | मावली (लिलेश सुयंल) | 15 अगस्त 2025- मावली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रख्यावल के राजस्व गांव विठोली में शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा भगवान इंद्रदेव की विशेष पूजा-अर्चना की गई। गांव में लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण किसानों सहित आमजन चिंतित हैं। इसी को लेकर गांव के बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में एकत्र हुए और पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पूजा आयोजित की।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव से बरसाती नाला निकलता है, जहां वर्षा की कामना को लेकर इंद्रदेव की विशेष पूजा की परंपरा वर्षों से निभाई जाती रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़ों के साथ मंगल गीत गाते हुए नाले तक पहुंचीं और भगवान इंद्र से अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की।

पूजा के दौरान वातावरण भक्तिमय हो गया। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि जब भी लंबे समय तक बारिश नहीं होती, तो इंद्रदेव की यह पूजा एक परंपरा के रूप में निभाई जाती है, और पूर्व में इसके सकारात्मक परिणाम भी देखे गए हैं। ग्रामीणों को अब भी विश्वास है कि उनकी आस्था और प्रार्थनाएं रंग लाएंगी और क्षेत्र में जल्द ही झमाझम बारिश होगी।
पूजा के बाद हुआ चमत्कार, शाम को हुई हल्की बारिश
गौरतलब है कि विशेष पूजा के बाद शाम को गांव में हल्की बारिश हुई, जिसे ग्रामीणों ने इंद्रदेव की कृपा मानते हुए आभार प्रकट किया। इससे किसानों में आशा की किरण जगी है और सभी ने जल्द ही अच्छी बारिश की कामना दोहराई।
