लिलेश सुयंल मावलीl श्री विश्वकर्मा त्रयोदशी के अवसर पर मावली क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसलिया के नवीन परिसर में माता सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। आचार्य तिलकेश आमेटा और धर्मेश आमेटा के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ हुआ।
कार्यक्रम संयोजक प्रहलाद बड़गुर्जर ने बताया कि माता सरस्वती की शोभायात्रा विद्यालय के पुराने परिसर से शुरू हुई। चारभुजाजी मंदिर पहुंचने के बाद प्रतिमा को सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया। बैंड-बाजे और नाच-गान के साथ शोभायात्रा नवीन परिसर पहुंची। विद्यालय प्रांगण में महिलाओं ने मंगल गीत गाए। विद्यार्थियों ने नृत्य कर शोभायात्रा में भाग लिया।

इस अवसर पर डाइट नाथद्वारा के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डालचंद मेनारिया,मावली सीबीईओ प्रमोद सुथार, प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी, प्रदीप नेगी, जगदीश चंद्र पालीवाल,व्याख्याता बसंतीलाल खटीक, सुभाष चंद्र सुथार, विष्णु शंकर आमेटा, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला सहित अन्य पदाधिकारी, मावली ब्लॉक के शिक्षक-शिक्षिकाएं, PEEO बांसलिया कमलेश सहित विद्यालय स्टाफ और ग्राम पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे।
भोजन महाप्रसादी का आयोजन हुआ। भामाशाह सुरेश एजेंसी ने वाटर कूलर भेंट किया। नाकोड़ा एंटरप्राइजेज मावली ने विद्यालय को तीन कुर्सियां दीं। संयोजक प्रहलाद बड़गुर्जर ने सभी भामाशाहों का आभार जताकर कार्यक्रम का समापन किया।