लिलेश सुंयल मावलीl श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच ने वैशाख महीने में मेवाड़ की पावन धरा पर सामूहिक विवाह कराने की घोषणा की। मार्च में पहली बार लड़का-लड़की का परिचय सम्मेलन होगा। 13 फरवरी को समाज जोड़ो यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत होगी। यह यात्रा उदयपुर से पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पोकरण, नागौर और शेखावाटी तक जाएगी।
मंच के अध्यक्ष और संस्थापक शंकर लाल चौहान ने बताया कि आज थूर स्थित मंच के कार्यालय में बैठक हुई। इसमें समाज में फैल रही कुरीतियों और विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान सामूहिक विवाह की घोषणा की। बैठक में उदयपुर जिला अध्यक्ष शंकर लाल चावला, राष्ट्रीय महासचिव सीपी चौहान, राष्ट्रीय सचिव रतन खिंची, राष्ट्रीय सचिव राजेश बागड़ी, युवा प्रदेश प्रभारी पुष्कर खटीक, पडावली अध्यक्ष जामुन खटीक, औगना अध्यक्ष सोहन सुयल, जिला युवा उपाध्यक्ष किशन, जिला युवा उपाध्यक्ष नरेश, जिला युवा अध्यक्ष गोपाल खटीक, जिला महासचिव नरेश, जिला सह सचिव टोनी, जिला समिति सलाहकार हीरालाल, जिला सह संयोजक लोगर खटीक, कोषाध्यक्ष किशन खटीक जिला मीडिया प्रभारी बी.सी. खटीक, उदयपुर शोशल मिडिया प्रभारी दिनेश खटीक सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।