गांव की आवाज न्यूज मावली | राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। प्रदेश संरक्षक और पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया। जिला अध्यक्ष विकास आसीवाल और महामंत्री महेंद्र कुमार बुनकर ने बताया कि टीएसपी क्षेत्र से नॉन-टीएसपी क्षेत्र में आए शिक्षकों को उनके गृह जिलों में स्थानांतरित किया जाए। नॉन-टीएसपी के आदेश के तहत शारीरिक शिक्षकों को भी नॉन-टीएसपी क्षेत्र में भेजने के निर्देश दिए जाएं।
शिक्षकों की तृतीय और द्वितीय श्रेणी की डीपीसी कई वर्षों से लंबित है। इसे जल्द पूरा किया जाए। सभी वर्गों के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति महंगाई को देखते हुए बढ़ाई जाए। विद्यालयों में एमडीएम बनाने वाली कुक कम हेल्पर का मानदेय बढ़ाया जाए। प्रबोधक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर की जाए। शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाया जाए। प्रधानाचार्य डीपीसी भी शीघ्र की जाए।

इस दौरान प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु, जिला अध्यक्ष जयपुर विकास आसीवाल, जिला महामंत्री महेंद्र कुमार बुनकर सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।