गांव की आवाज न्यूज उदयपुर | शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी शनिवार को उदयपुर पहुंचे, जहां उनका सेवाश्रम चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। भाटी सलूंबर के धोलागढ़ में आयोजित श्रवण कुंभ महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे।
उनके उदयपुर पहुंचते ही छात्र नेताओं और सामाजिक संगठनों ने सेवाश्रम चौराहा पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला झल्लारा स्थित धोलागढ़ के लिए रवाना हुआ। रास्ते में जयसमंद, खेराड़, खोलड़ी सहित हर गांव में समर्थकों ने मालाओं और जयकारों के साथ स्वागत किया।
जयसमंद में सूर्य मंदिर दर्शन के दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं पर ग्रामीणों से चर्चा की और ज्ञापन भी प्राप्त किए। खेराड़ और खोलड़ी में स्वागत समारोह आयोजित किए गए। खोलड़ी में उमड़ी भारी भीड़ के चलते सड़क पर जाम लग गया, जिसके चलते विधायक भाटी को गाड़ी की छत पर चढ़कर लोगों का अभिनंदन करना पड़ा। इस दौरान कन्हैयालाल मीणा की टीम ने विक्रम सिंह झाला के नेतृत्व में स्वागत किया।
धोलागढ़ स्थित प्राचीन धोलागिर महादेव मंदिर में आयोजित श्रवण कुंभ महोत्सव में हजारों श्रद्धालु पहुंचे। यहां सर्वसमाज की ओर से हवन, पूजा और धार्मिक अनुष्ठान किए गए। योगी प्रकाशनाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित 45 दिवसीय श्रवण महाकुंभ का शनिवार को समापन हुआ।
