श्मशान में जलती मिली लाश का खुलासा, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

Lilesh Suyal
Lilesh Suyal  - Owner
2 Min Read

गांव की आवाज न्यूज उदयपुर| मदार गांव के श्मशान में जलती मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने युवती के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

आरोपी ने बताया कि गर्लफ्रेंड की पैसों की मांग और शादी के दबाव से वह मानसिक तनाव में था। इससे पीछा छुड़ाने के लिए उसने हत्या की साजिश रची। 11 फरवरी की शाम वह गर्लफ्रेंड के फ्लैट पर गया। मौका पाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को अपनी कार में रखा और मदार गांव के श्मशान ले गया। वहां पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फरार हो गया।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 11 फरवरी की रात बड़गांव थाना क्षेत्र के मदार गांव के श्मशान में जलती लाश की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव आधा जला हुआ था। युवती के पैरों में चांदी की बिछिया थी और पास में स्पोर्ट्स शूज पड़े थे। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए।

प्रथम दृष्टया युवती की उम्र 20 से 30 साल के बीच लग रही थी। पुलिस ने पूरे संभाग में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली। 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखे और 100 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की जांच की। जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में एक लग्जरी कार इलाके में घूमती नजर आई। गाड़ी का नंबर ट्रेस कर आरोपी विनोद कुमार टांक (35) निवासी बड़ी गांव, उदयपुर को हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।

एसपी ने बताया कि मृतका की पहचान आरती कुमारी (27) उर्फ परवीन निवासी बदरपुर, दिल्ली के रूप में हुई। वह डेढ़ साल से बड़ी गांव की ग्रेटर कैलाश बिल्डिंग में रह रही थी और एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़ी थी। विनोद भी इसी काम में था। आरती उससे पैसों की मांग करती थी और शादी का दबाव बना रही थी। इससे परेशान होकर विनोद ने उसकी हत्या की योजना बनाई।

Share this Article
By Lilesh Suyal Owner
Follow:
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे। मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं: e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ। News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले। Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment