
दिनेश वैष्णव घासा। सामूहिक विवाह के पुनीत कार्य में मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड़ चोखला द्वारा की 51000 हजार की घोषणा
घासा। मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड़ चोखला की मासिक बैठक रविवार को विठौली गांव में खेडा देवी मंदिर परिसर में आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता मेवाड चौखला अध्यक्ष गणेश लाल प्रजापत ने युवाओं को आगे आकर समाज को नई दशा और दिशा देनी होगी युवा ही भारत के भविष्य है । उन्होंने यह भी बताया कि सामाजिक एकता के माध्यम से राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है। समाज की आर्थिक उन्नति को मजबूत बनाने में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। महामंत्री लक्ष्मी लाल प्रजापत सांगवा ने बताया कि वनावल चौखला द्वारा आयोजित प्रथम सामूहिक विवाह के पुनीत कार्य में मेवाड़ चोखला द्वारा 51000 की राशि देने की घोषणा की। साथ ही हाल ही में 31 जनवरी 2025 को श्रीयादे मां का जन्मोत्सव मनाया गया उसकी समीक्षा की गई। कोषाध्यक्ष राम लाल प्रजापत दरौली ने मंदिर विकास संबंधित सामूहिक चर्चा के साथ ही चौखलों का जिला सम्मेलन आयोजन पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व चोखला अध्यक्ष देवीलाल सराय विशिष्ट अतिथि पूर्व चोखला अध्यक्ष रूपलाल साकरोदा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमलाल माल की टूस ,उदय लाल खेड़ी, शंकर लाल खेड़ी ,मांगीलाल सांगवा ,चुन्नीलाल ,डीपचंद घासा, भंवरलाल बिछड़ी, रामलाल बागथल ,मांगीलाल इन्टाली , नाथू लाल ,देवीलाल भैसड़ा ,उदय लाल,वालूराम नउवा, जालूलाल,तुलसीराम रख्यावल ,उँकारलाल देवाली, सह कोषाध्यक्ष भगवान साकरोदा, पूना शंकर साकरोदा अंबालाल, शंकर लाल नवानिया, सोहनलाल बिठौली सहित सैकड़ो समाज जन उपस्थित थे।