गांव की आवाज न्यूज मावली । मावली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिन्दु के पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क विशाल चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जीबीएच जनरल अस्पताल एवं रोशनी मोहापात्रा चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
शिविर के दौरान ग्रामीणों की ब्लड शुगर, मधुमेह एवं आंखों की जांच की गई। कुल 50 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। गंभीर एवं चिन्हित रोगियों को आगे की जांच एवं उपचार हेतु अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई।
शिविर में डॉ. ओमकान्त शर्मा, डॉ. संजय गहलोत, डॉ. पियूष सिंगाल एवं डॉ. निकिता बटु ने अपनी सेवाएं देकर मरीजों की जांच की।
ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए पंचायत में लगे शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच भंवरलाल गुर्जर एवं रमेश लोढ़ा ने अधिक से अधिक ग्रामीणों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की तथा ऐसे आयोजनों को ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए उपयोगी बताया।
सिन्दु में निःशुल्क विशाल चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है।
मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे।
मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं:
e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ।
News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले।
Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment
Leave a comment
