लिलेश सुयंल मावलीl उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालेरा कलां में 10 फरवरी को करियर मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी मदनलाल माहेश्वरी रहे। वे प्रेम सांई सेवा संस्थान मावली के अध्यक्ष भी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल साहू ने की।
ईश वंदना के बाद मदनलाल माहेश्वरी ने छात्रों को करियर का महत्व समझाया। समय प्रबंधन, आत्म जागरूकता, सतत् शिक्षा, महत्वाकांक्षा, साहस, जोखिम उठाने, आत्मविश्वास, नेटवर्किंग, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता पर जानकारी दी। कृषि और उद्यान क्षेत्र में करियर के अवसर बताए। डेयरी, मछली पालन, नर्सरी, जैविक खेती और खाद-बीज की दुकान खोलने के बारे में समझाया।

इक्विटास बैंक उदयपुर के आशु जैन ने बैंकिंग सेवाओं, अल्प बचत और बीमा से जुड़े करियर विकल्पों पर जानकारी दी। मुकेश जाट ने सेना में करियर के अवसरों पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन भवेश माहेश्वरी ने किया।
प्रधानाचार्य गोपाल साहू, स्कूल स्टाफ और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रेम सांई सेवा संस्थान मावली ने 8वीं से 12वीं तक के 230 छात्रों और 15 स्टाफ सदस्यों से कुल 245 संकल्प पत्र भरवाए। छात्रों को अन्न का सम्मान करने और झूठा भोजन न छोड़ने की शपथ दिलाई गई।