हर घर तिरंगा अभियान के तहत मावली के पलाना कलां गांव में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

ganvkiaavaj@gmail.com
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल) 13 अगस्त 2025– आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पलाना कलां द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा प्रातः 9:00 बजे विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर गांव की विभिन्न गलियों, मुख्य बाजार और बस स्टैंड से होती हुई पुनः विद्यालय पहुंची।

यात्रा में विद्यार्थियों, अध्यापकों, ग्रामवासियों तथा जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामे “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

इस आयोजन से एक दिन पूर्व ही गांव के सरकारी भवनों को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया, जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र में पर्व जैसा माहौल बन गया।

विद्यालय प्राचार्य ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार की यात्राएं देशप्रेम, एकता और जागरूकता की भावना को बढ़ावा देती हैं। बच्चों ने तिरंगा यात्रा में बढ चढकर हिस्सा लिया, ग्राम पंचायत और स्थानीय प्रशासन का भी इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा।

Share this Article
Leave a comment