गांव की आवाज न्यूज मावली I राज्य सरकार के निर्देशानुसार 17 सितम्बर 2025 से सम्पूर्ण राजस्थान में “गांव चलो अभियान” का शुभारंभ किया जाएगा। इसी कड़ी में उपखण्ड क्षेत्र मावली में आयोजित होने वाले अभियान की तैयारियों को लेकर पंचायत समिति सभागार मावली में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया ने की, जिसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, राजस्व व पंचायतीराज कार्मिक, कृषि विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में विस्तृत चर्चा कर निर्देश दिए गए कि शिविरों में प्रत्येक विभाग अपनी फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाए। इसके लिए विभागवार बैनर तैयार कर लगाए जाएंगे तथा ऑनलाइन पेंडेंसी की रिपोर्ट शिविर स्थल पर प्रस्तुत की जाएगी।
शिविरों के दौरान होने वाली प्रमुख गतिविधियां
समस्त विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं हेतु आवेदन व स्वीकृतियां।
चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर और लंबित यूडीआईडी कार्ड का समाधान।
पशुपालन विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य शिविर।
पंचायतीराज विभाग द्वारा विधायक/सांसद निधि से स्कूलों की मरम्मत व अन्य स्वीकृतियां।
राजस्व विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के पट्टे वितरण, बीपीएल सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री, किसान गिरदावरी एप डाउनलोड, नामांतरण, आय-जाति प्रमाण पत्र जारी करना आदि कार्य।
ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली तारों व खंभों की मरम्मत।
कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट वितरण।
वन एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान।
रसद विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत “गिव अभियान” संबंधी कार्य।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शिविर में आमजन को अधिकतम लाभान्वित करें तथा योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध कराएं।
