गांव की आवाज मावली (लिलेश सुयंल) 20 जून 2025- ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पलाना कलां गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। डा. कैलश जाटव ने बताया कि रैली का उद्देश्य ग्रामीणों को योग के प्रति जागरूक करना रहा। रैली गांव की विभिन्न गलियों से होकर गुजरी। ग्रामीणों से 21 जून 2025, शनिवार को होने वाले योग कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई। रेली सरपंच नीतु जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कि इस दोरान हॉस्पिटल स्टाफ, युवा एवं बच्चे उपस्थित रहे। यह ग्राम स्तरीय योग कार्यक्रम सुबह 6:15 बजे से 8:00 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाना कलां में होगा।