गांव की आवाज न्यूज मावली। मावली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत घासा में तहसील कार्यालय के सामने आयोजित होने वाले 33वें चामुंडा माता पशु मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को व्यापारियों को प्लॉट आवंटन का कार्य किया गया।
ग्राम विकास अधिकारी पुरुषोत्तम ने बताया कि मेले के लिए लगभग 450 प्लॉट तैयार किए गए हैं, जिनमें से पुरानी रसीद लेकर पहुंचे 275 व्यापारियों को प्लॉट आवंटन कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी पुरानी रसीद लाने वाले व्यापारियों को प्लॉट दिए जाएंगे, जबकि 12 अक्टूबर को नए व्यापारियों को आवंटन किया जाएगा।
सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने जानकारी दी कि मेले में व्यापारियों के लिए बिजली और पानी की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। मेले का उद्घाटन 13 अक्टूबर को किया जाएगा, जो 18 अक्टूबर तक चलेगा।
मेले में चकरी, डॉलर सहित विभिन्न झूले लगाए गए हैं, वहीं विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी सजने लगे हैं। जिन व्यापारियों को प्लॉट आवंटित किए जा चुके हैं, उनसे उद्घाटन के दिन से ही दुकानें लगाने की अपील की गई है।
इस दौरान ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश लाल प्रजापत, प्रधान नरेंद्र चंडालिया, उपसरपंच प्रकाश डांगी, वार्ड पंच समरथ लाल जैन, पप्पू लाल डांगी, मोहन डांगी, गणपत सोनी, गोपीलाल, रोहित दास, मानसिंह देवड़ा, एलडीसी ओमप्रकाश, तुलसीदास और खेमराज डांगी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
33वें चामुंडा माता पशु मेले में व्यापारियों को किए गए प्लॉट आवंटन, 13 अक्टूबर को होगा शुभारंभ
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है।
मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे।
मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं:
e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ।
News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले।
Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment
Leave a comment
