गांव की आवाज न्यूज मावली I उदयपुर जिले के मावली उपखंड मुख्यालय स्थित जवान जी का खेड़ा में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के खेल मैदान में गुरुवार प्रातः 69वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल छात्र वर्ग तथा 14 वर्ष आयु वर्ग की बास्केटबॉल छात्र एवं छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा विधानसभा प्रभारी कृष्ण गोपाल पालीवाल थे, जबकि अध्यक्षता उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी ने की। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा विधानसभा संयोजक रोशनलाल सुथार, देहात जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह आसोलिया, मण्डल अध्यक्ष मावली कैलाश गायरी, डबोक के जीवन सिंह राव, घासा के पर्वत सिंह, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुखलाल गुर्जर, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला आदि उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि पालीवाल ने गादोली सरपंच गणपत नाथ चौहान के आग्रह पर मॉडल स्कूल से जवान जी का खेड़ा तक पाइपलाइन तथा विद्यालय के आग्रह पर डोम निर्माण की घोषणा की।
उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान पीढ़ी मोबाइल के दुष्प्रभावों से स्वास्थ्य खो रही है। उन्होंने सभी शिक्षकों व शारीरिक शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को किसी न किसी खेल से अवश्य जोड़ें ताकि वे 14, 17, 19 वर्ष की श्रेणियों में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने सरकारी भर्तियों में खिलाड़ियों को मिलने वाले 2% आरक्षण का उल्लेख करते हुए बच्चों को प्रेरित करने की अपील की।
समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य देवेंद्र कुमार एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ अध्यापक चंद्रशेखर जाट ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मावली के अध्यक्ष शंकर लाल जाट ने किया।
इस अवसर पर वयोवृद्ध समाजसेवी वरदा जाट, भाजपा मावली मण्डल उपाध्यक्ष नरेश जोशी, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष छोगालाल जाट, पार्षद बादल शर्मा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के संभाग संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, सुधीर शर्मा, मावली बी अध्यक्ष भीम सिंह राव, पवन खटीक, पर्यवेक्षक प्राचार्य भान सिंह राव, मिठालाल लोहार, प्रदीप सिंह नेगी, छगनलाल मेघवाल, बास्केटबॉल के मुख्य निर्णायक प्रवीण जैन, वॉलीबॉल के मुख्य निर्णायक मोहन लाल शर्मा व धर्मवीर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मावली ब्लॉक के निर्णायक रमेश शर्मा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र वर्ग वॉलीबॉल में 12 ब्लॉकों की 69 टीमों के कुल 702 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। वहीं, बास्केटबॉल 14 वर्ष छात्र वर्ग में 3 ब्लॉकों की 19 टीमों के 205 खिलाड़ी तथा छात्रा वर्ग में 17 टीमों की 169 खिलाड़ी भाग ले रही हैं। इस प्रकार कुल 1,076 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त सभी टीमों के दल प्रभारी एवं निर्णायक भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
