घासा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, प्रधान चंडालिया ने 15 लाख कि घोषणा की

दिनेश वैष्णव घासा(मावली)। उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के घासा तहसील मुख्यालय पर रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया तहसील कार्यालय पर तहसीलदार हेमंत शर्मा , नायब तहसीलदार नंदलाल जोशी ,प्रधान नरेंद्र कुमार चंडालिया ,पीईईओ तरूणम पठान, सरपंच मांगीलाल मेघवाल, ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश लाल प्रजापत, उपसरपंच प्रकाश डांगी , वार्ड पंच पप्पू डांगी, समर्थ लाल जैन मोहन डांगी, योगेश मेघवाल ,रोहित दास आदि कई उपस्थित थे गांव के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय का सामूहिक गणतंत्र दिवस हनुमान चौक में मनाया गया तहसीलदार हेमंत शर्मा , प्रधान नरेंद्र कुमार चंडालिया , सरपंच मांगीलाल मेघवाल , पीईईओ तरूणम पठान, ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यक्रम सदस्य गणेश लाल प्रजापत, प्रधानाचार्य ईरा सोनी आदि अतिथियों ने ध्वजारोहण किया छात्र छात्राओं द्वारा मार्क पास्ट व पीटी परेड का प्रदर्शन किया गया हर विद्यालय से एक-एक संस्कृातिक प्रस्तुतियां दी गई

प्रधान ने विकास कार्य के लिए 15 लाख कि घोषणा की

मावली प्रधान नरेन्द्र चंडालिया ने हनुमान चौक में विकास कार्य के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा की इस दौरान ऊपप्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र मेघवाल , संजय कुमार , पूर्व प्रधान हुक्मीचंद , रतनलाल डांगी , पन्नालाल जोशी , मोतीलाल डांगी , खेमराज डांगी, आदि भामशाह व ग्रामीण मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *