पटवार संघ की लंबित मांगों के निस्तारण के संबंध में पटवारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Lilesh Suyal
Lilesh Suyal  - Owner
1 Min Read

दिनेश वैष्णव घासा। उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के घासा तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को पटवार संघ की लंबित मांगों के निस्तारण के संबंध में घासा तहसीलदार हेमंत शर्मा को जिला महामंत्री नरेन्द्र सिंह , उपशाखा अध्यक्ष दिलीप पालीवाल के नेतृत्व में क्षेत्र के पटवारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन में बताया कि पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए ग्रेड पे 3600 एल 10 किया जावे , गिरदावरी एप में संशोधन किया जावे ताकि गिरदावरी कार्य पटवारी द्वारा ही किया जाना संभव हो सके , 752 नवसृजित भू अभिलेख निरीक्षक पदों के निर्धारण संबंधी पत्रावली 1 वर्ष से लंबित है , राज्य सरकार द्वारा बजट 2024 25 में घोषणा बिंदु संख्या 972 में डेस्कटॉप ,प्रिंटर ,लैपटॉप, टैबलेट व इंटरनेट की घोषणा की है उक्त सुविधा उपलब्ध करवाने , विगत कई वर्षों से पटवारी की हार्ड ड्यूटी व स्टेशनरी भत्तो में बढ़ोतरी करने सहित विभिन्न कई मांगों को लेकर 5 फरवरी को जयपुर में विशाल रैली व धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस दौरान पलाना, जावड , मागंथला, घासा,सागंवा सहित कई पटवारी कार्यालय के पटवारियों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा है

Share this Article
By Lilesh Suyal Owner
Follow:
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे। मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं: e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ। News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले। Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment