
लिलेश सुयंल मावली। मावली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलाना कलां पीईईओ अधिनस्थ राउप्रा विद्यालय प्रकाशपुरा में बुधवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ कमलेश मालानी ने की, मुख्य अतिथि मावली प्रधान नरेंद्र चंडालिया, विशिष्ट अतिथि मावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू, व्याख्याता अर्जुन लाल पालीवाल, विधायक प्रतिनिधि प्रभु लाल व्यास, गांववासी मनोहर सिंह राठौड़, जोधसिंह राठौड़ सत्यनारायण व्यास, ब्रजमोहन व्यास, दल्लाजी तेली, तुलसीराम गाडरी, एसएमसी अध्यक्ष रूपलाल तेली, मांगीलाल तेली आदि ने समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान नरेंद्र चंडालिया ने खेल मैदान की बाउंड्री वॉल हेतु 10 लाख रुपए, छत मरम्मत हेतु 5 लाख रुपये, विद्यालय परिसर बाउंड्री की ऊंचाई बढ़ाने के लिए 2 लाख रु. की घोषणा व कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि स्थानीय अध्यापक हिम्मत सिंह उज्जवल ने किया

इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के तमन्ना सुरेचा भावेश तेली, दिनेश मेघवाल, कुशाल मेघवाल, चेतना तेली, रितिका तेली, आदि अनेक बच्चों द्वारा विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूह नृत्य, लोक नृत्य, भाषण, नाटक, कविता, समूह गीत आदि प्रस्तुतियां दी गई, इस अवसर पर बच्चों ने नाटक के माध्यम से सही तरह से बात करने के महत्व को बताया तथा देशभक्ति की भावना का वातावरण बनाया । वही कक्षा 7 के छात्र राजेंद्र गायरी द्वारा घायल चिडिया का उपचार किया अत: पशु पक्षियों के प्रति संवेदनशीलता के लिए बालक का विशेष सम्मान किया गया, साथ ही वर्ष पर्यन्त शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बालक बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतू पुरुष्कार वितरण किए गए।

इस अवसर पर 28 फरवरी 2025 को सेवानिवृत्त होने वाली शिक्षिका बीना चन्द्रायण, तथा कमलेश मालानी को प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत होने पर सम्मानित किया गया। कुक कम हेल्पर प्रेमी बाई अनिता सेन को अनेक श्रेष्ठ कार्य के लिए विद्यालय परिवार कि ओर से साडी उपरना व अध्यापक योगेन्द्र सिंह की ओर से 500-500 रुपये कि राशि सम्मान स्वरुप दी गई। इस अवसर पर निकटतम विद्यालयों से आये शिक्षकों तथा पुर्व विद्यार्थियों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षक बीना चंद्रायण, मुन्नी खींची, योगेन्द्र सिंह विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम कि अंतिम कडी में प्रधानाध्यापक गणेश लाल पगारीया, अध्यापक कन्हैया कृष्ण गोपाल शर्मा ने आभार व्यक्त किया।