भाजपा की जीत पर उदयपुर में शनिवार रात जश्न मनाया गया। सूरजपोल चौराहा पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। मिठाइयां बांटी। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर खुशी जाहिर की। चौराहे से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को भी मिठाई खिलाई। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि यह जीत केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों का नतीजा है। अब दिल्ली में भी डबल इंजन सरकार बनेगी।
दिल्ली में भाजपा की जीत पर उदयपुर में जश्न
