दिनेश वैष्णव घासा। क्षेत्र के विवेकानंद विद्या मंदिर घासा के सिल्वर जुबली महोत्सव में बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मंगलवार रात हनुमान पार्क में हुए इस आयोजन में लोगों ने दिल खोलकर बच्चों को इनाम दिए। विद्यालय की रजत जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ड्रीमलैंड के डायरेक्टर डालचंद डांगी ने की। मुख्य अतिथि ब्रेनजीम एजुकेशन की निर्देशिका माधुरी गौड़ थीं। विशिष्ट अतिथि सरपंच मांगीलाल, ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेशलाल प्रजापत, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रुपलाल डांगी, दुर्गेश डांगी, गेबी लाल, कोटा करियर के शीशराम, उदयपुर पब्लिक के मुकेश खटीक, डालचंद चौधरी और तुलसीराम व्यास रहे। प्रधानाध्यापक प्रकाश भाटी और जितेंद्र सिंह झाला ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन नारायणलाल डांगी ने किया। इस दौरान बच्चों ने राजस्थानी, पंजाबी और हरियाणवी डांस की शानदार प्रस्तुतियां दीं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और नशामुक्ति पर आधारित नाटकों का मंचन भी किया गया।