हाईवे पर पलटा डीजल टैंकर, ग्रामीणों ने लूटा तेल

Lilesh Suyal
Lilesh Suyal  - Owner
1 Min Read

गांव की आवाज न्यूज नेटवर्क l 12/02/2025 अजमेर हाईवे पर 29 हजार लीटर डीजल से भरा टैंकर पलट गया। जयपुर जा रहा टैंकर कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। हादसा दोपहर 11:45 बजे लाडपुरा गांव के पास नेशनल हाईवे-8 पर हुआ। टैंकर पलटते ही डीजल का रिसाव शुरू हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हाईवे अथॉरिटी और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

टैंकर पलटने की खबर मिलते ही ग्रामीण हाईवे की ओर दौड़ पड़े। बाल्टियों और गिलासों में डीजल भरकर ले जाने लगे। पुलिस ने जाब्ता लगाकर उन्हें भगाया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक ट्रैफिक रोका गया। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद 2 क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया। हादसे के कारण हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

Share this Article
By Lilesh Suyal Owner
Follow:
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे। मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं: e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ। News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले। Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment