12वीं के छात्रों का विदाई समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए

गांव की आवाज मावली लिलेश सुयंल l सेठ सोहनलाल दूगड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाना कलां में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह हुआ। अध्यक्षता संस्था प्रधान कमलेश मालानी ने की। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश अग्रवाल थे। विशिष्ट अतिथि अमित कुमार, गीता शर्मा और पूरणमल रहे।

कक्षा 11 के छात्रों ने 12वीं के विद्यार्थियों को उपहार दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। संस्था प्रधान कमलेश मालानी ने कहा कि 10वीं और 12वीं के छात्र परीक्षा की तैयारी योजनाबद्ध तरीके से करें। अच्छे अंक लाकर पलाना कला का नाम रोशन करें। कार्यक्रम संयोजक देवनारायण वीरवाल ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी दी।

31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक पूरणमल का स्वागत और अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि निरंतर प्रयास से सफलता मिलती है। छात्र कमलेश खटीक, हर्षिता लक्ष्कार और पायल खटीक ने सुंदर उद्बोधन दिए।

कार्यक्रम के अंत में कक्षा 11 के छात्रों ने विदाई गीत प्रस्तुत किए। बाद में छात्रों को गुड़ खिलाकर विदाई दी गई। 12वीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय को कंप्यूटर टेबल भेंट की। कक्षा 11 के छात्रों ने स्नेह भोज का आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *