गांव की आवाज न्यूज घासा दिनेश वैष्णव l महात्मा गांधी बालिका विद्यालय घासा की छात्रा दिलखुश डांगी को टैबलेट प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य ईरा सोनी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर मेधावी छात्राओं को निशुल्क टैबलेट दिए गए। यह टैबलेट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मिले। विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा दिलखुश डांगी पुत्री प्रकाश डांगी को भी यह टैबलेट दिया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि सरकार द्वारा दिए जा रहे टैबलेट बालिकाओं की पढ़ाई में मददगार साबित होंगे। इससे डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य मेधावी छात्राओं को डिजिटल संसाधनों से जोड़ना है। विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने छात्रा का अभिनंदन किया।
मेधावी छात्रा दिलखुश डांगी को मिला टैबलेट
