लिलेश सुयंल मावली ।अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय पलाना कलां में कार्यक्रम हुआ। आयोजन आंचलिक शिक्षा समिति और निर्माण सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। संस्था प्रधान देवदत्त शर्मा ने बच्चों को मेवाड़ी भाषा की उपयोगिता और संरक्षण की जरूरत बताई। बच्चों और स्टाफ ने मेवाड़ी कहावतें, कहानियां, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन तुलसी लौहार ने किया।
अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर पलाना कलां में कार्यक्रम का आयोजन
