सांसद सीपी जोशी ने पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली

Lilesh Suyal
Lilesh Suyal  - Owner
4 Min Read

गांव की आवाज न्यूज मावलीl चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने सांसद के सामने समस्याएं रखी। दोपहर करीब तीन बजे आए सांसद ने सबसे पहले राजस्व अधिकारियों से कार्यों के बारे में जाना। तहसीलदार बीएल मीना ने गिरदावरी की बात की तो पिंटू जोशी ने गिरदावरी के लिए खानापूर्ति का आरोप लगाया। इस पर एसडीएम रमेश सिरवी ने बताया कि इस बार एप के माध्यम से गिरदावरी होगी, हर पटवारी को खेत में जाना ही होगा। उसके बाद पंचायती राज की योजनाओं और कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। कार्यकर्ताओं ने जलदाय विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। सहायक अभियंता विनोद सैनी ने कार्यों की जानकारी देने के बाद काम पूरे नहीं होने की शिकायत की। सीईईओ प्रमोद सुथार ने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तो कई सदस्यों ने विद्यालय में शिक्षक नहीं होने का आरोप लगाया। सांसद के जानकारी लेने पर लगभग 50 शिक्षक उदयपुर डेपुटेशन पर होने की जानकारी दी। अंदरूनी गांवों में शिक्षक कम और रोड के स्कूलों में ज्यादा शिक्षक होने की शिकायत की। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मुकेश रेबारी ने सड़कों की जानकारी दी तो जनप्रतिनिधि बिफर पड़े। सभी अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों की शिकायत करने लगे और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इस पर सांसद ने सभी की रिपोर्ट मांगी।

डबोक मंडल अध्यक्ष जीवन सिंह ने एक साल में बनी सड़क पूरी तरह से टूटने का आरोप लगाया। मेड़ता, डबोक, खेमली, नाउवा, लोपड़ा सहित लगभग सभी गांवों के सदस्यों में सड़कों खराब बनाने की शिकायत कर जांच की मांग की। निर्मल लोढ़ा ने मावली में खराब सड़कों की शिकायत की। खेमली सरपंच पतिदेवी लाल डांगी ने रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की। प्रमोद सामोता ने खेमपुर में सड़कों के घटिया निर्माण का आरोप लगाया कई

क्षेत्र में बढ़ रहे नशे को लेकर की शिकायतः कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के बारे में सांसद को बताया। कहा कि आजकल कई युवा और स्कूली छात्र एमडी का नशा करने लगे हैं। सांसद से नशा बेचने वाली गैंग का पता कर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पाबंद किया। बैठक में विकास अधिकारी शैलेंद्र पी खींची, मावली प्रधान नरेंद्र चंडालिया, विधानसभा प्रभारी कृष्णगोपाल पालीवाल, भाजपा संयोजक रोशनलाल सुथार, पूर्व चेयरमैन हेमेंद्र जाट, चंद्रशेखर शर्मा, घासा मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह, मांगथला सरपंच युधिष्ठिर पुरोहित, लोपड़ा सरपंच लोगरलाल भील, लालाराम पुरोहित आदि मौजूद थे।

भाजपा मावली मंडल अध्यक्ष कैलाश गाडरी ने पंचायत समिति को पूर्व विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह चुंडावत और उसके ठेकेदार शिव सिंह द्वारा हाइजेक कर मनमर्जी से कार्य कराने और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। पिछले पांच साल में हुए सभी कार्यों की जांच की मांग की। हैंडपंपों की खुदाई आधी भी नहीं की, जबकि पैसा पूरा उठाने का आरोप लगाया। बताया कि सभी सरपंच पीड़ित थे, लेकिन डर की वजह से शिकायत नहीं कर पाते थे। इस पर कार्यकर्ताओं ने बात का समर्थन किया

Share this Article
By Lilesh Suyal Owner
Follow:
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे। मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं: e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ। News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले। Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment