होली से पहले घासा में 500 लीटर अवैध शराब नष्ट

गांव की आवाज न्यूज घासा | होली से पहले अवैध शराब के खिलाफ घासा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर खेरवाड़ा अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. अंजना सुखवाल और मावली सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में घासा थाना पुलिस ने छापेमारी की।

थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में 12 मार्च को दो टीमें बनाई गईं। पहली टीम ने ग्राम जावड़ के जंगलों में तलाशी ली। वहां 400 लीटर महुए का वॉश और कई भट्टियां मिलीं, जिन्हें मौके पर नष्ट कर दिया गया। दूसरी टीम प्रभारी हिरालाल के नेतृत्व में जावड़ के पारिया श्मशान के पीछे पहुंची। वहां मनोहर सिंह (40) को 7 लीटर महुए की शराब के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने शराब बनाने की जगह बताई। पुलिस वहां पहुंची तो 100 लीटर महुए का वॉश और शराब बनाने का सामान मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया।

इस कार्रवाई में कुल 500 लीटर महुए का वॉश और भट्टियां नष्ट की गईं। आरोपी मनोहर सिंह को गिरफ्तार कर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *