कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी 10 जून को पलाना कलां में करेंगे शिविर का शुभारंभ

Lilesh Suyal
Lilesh Suyal  - Owner
3 Min Read

गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल)06 जून 2025- उदयपुर जिले मावली क्षेत्र के पलाना कलां ग्राम पंचायत में 10 जून को विकसित भारत संकल्प यात्रा–कृषि अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी होंगे। आयोजन को लेकर उदयपुर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया और सफल आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है।

संयुक्त निदेशक सुधीर वर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 29 मई से 12 जून तक “विकसित भारत संकल्प–कृषि अभियान” चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत 10 जून को पलाना कलां में शिविर आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे। शुक्रवार को कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र की टीमों ने स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

संयुक्त निदेशक वर्मा ने बताया कि उदयपुर जिले में प्रतिदिन 15 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनसे करीब 50 हजार किसान सीधे जुड़ रहे हैं। अभियान के अंतर्गत अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों व वैज्ञानिकों की टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें गांवों में जाकर किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों और योजनाओं की जानकारी देंगी।

कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव के प्रभारी प्रफुल भटनागर ने बताया कि यह अभियान देश के विभिन्न राज्यों में चलाया जा रहा है, जिससे करीब डेढ़ करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 16,000 वैज्ञानिक खेतों तक जाकर अपने अनुसंधान किसानों तक पहुंचाएंगे। खरीफ फसल को लेकर किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान भी इन शिविरों के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही, जो किसान नवाचार कर रहे हैं, उनके प्रयासों को भी एकत्रित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।

इस अवसर पर एसएमएस हंसमुख गहलोत, सहायक निदेशक मिताली राठौड़, श्यामलाल सालवी, कृषि अधिकारी नारायण सिंह सक्सेना, शिवदयाल मीणा, चंद्रभान राणावत, नोडल अधिकारी परसराम जाट, मुकेश राव, भीमराज मेघवाल, अभिषेक वर्मा, ललिता गुर्जर, भावना डांगी, वल्लभनगर प्रभारी मणिराम चौधरी, पलाना कलां जीएसएस प्रभारी प्रेम मेघवाल, भानसोल जीएसएस प्रभारी जगदीश सहित अनेक कृषि विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this Article
By Lilesh Suyal Owner
Follow:
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे। मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं: e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ। News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले। Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment