पलाना कलां में पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण, सांसद को महिलाओं ने बताई पानी कि समस्या

Lilesh Suyal
Lilesh Suyal  - Owner
2 Min Read

गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल) 18 जून 2025- मावली क्षेत्र केलाना कलां गांव में मंगलवार को पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी थे। अतिथियों का माल्यार्पण, उपरणा एवं साफा पहनाकर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात सांसद जोशी ने रिबन काटकर केन्द्र का उद्घाटन किया तथा केन्द्र का निरीक्षण कर कार्यों की सराहना की।

सभा को संबोधित करते हुए सांसद सी.पी. जोशी ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री आया है, जिसने न केवल इंसानों के लिए बल्कि पशुओं के लिए भी चिकित्सा व्यवस्था सुलभ कराई है। उन्होंने बताया कि आज देशभर में 500 से अधिक पशु एम्बुलेंस सेवाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें डॉक्टर एवं आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रहती हैं और एक कॉल पर पशुओं को इलाज मिलता है।

सांसद जोशी ने मावली के बागोलिया का जिक्र करते हुए कहा कि वर्षों से लंबित इस योजना को पहली बार 200 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। उन्होंने पलाना कलां में दो बस स्टैंड पर बड़ी लाइटें लगवाने की घोषणा की। महिलाओं द्वारा पानी की समस्या बताने पर उन्होंने कहा कि पलाना को जल जीवन मिशन में शामिल कर लिया गया है और जाठम से पलाना कलां को जलापूर्ति की जाएगी। साथ ही महिलाओं की स्नानघर की मांग पर आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी, सरपंच नीतु जैन, भाजपा प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल, घासा मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह कितावत, उपाध्यक्ष मदन जाट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश प्रजापत, पूर्व मंडल अध्यक्ष रतन सिंह कितावत, प्रभुलाल खटीक, महामंत्री पिंटु जोशी, प्रकाश वैष्णव, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रेम जाट, विधानसभा संयोजक रोशन लाल सुथार, केलाश गाडरी मावली मंडल अध्यक्ष, समाजसेवी पृथ्वीराज गुर्जर,
मनोहरलाल दुग्गड़, पुष्पा शर्मा, जॉइंट डायरेक्टर डॉ. सुरेश जैन, एसवीओ डॉ. सुरेश शर्मा, बीवीएचओ डॉ. मनोज बालासाहेब, डॉ. मुकेश गहन, डॉ. किशन तंवर, पशुधन निरीक्षक पुष्करलाल गुर्जर, उपकेन्द्र प्रभारी तरुण सेन सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश वैरागी ने किया।

Share this Article
By Lilesh Suyal Owner
Follow:
मेरा नाम Lilesh Suyal है। मैं एक e-Mitra संचालक और न्यूज़ रिपोर्टर हूँ। समाज की सच्ची और निष्पक्ष खबरें लोगों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है। मैं लंबे समय से ग्रामीण व शहरी समस्याओं, सरकारी योजनाओं, रोजगार, शिक्षा और समाज से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहा हूँ। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आम जनता की आवाज़ जिम्मेदारी से सामने लाई जाए और सही जानकारी सही समय पर लोगों तक पहुँचे। मेरे काम के दो मुख्य क्षेत्र हैं: e-Mitra Services – जहाँ मैं आम जनता को सरकारी सेवाएँ और डिजिटल सुविधाएँ उपलब्ध करवाता हूँ। News Reporting – जहाँ मैं ज़मीनी स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएँ, मुद्दे और घटनाएँ रिपोर्ट करता हूँ ताकि उन्हें उचित मंच मिले। Ganv Ki Aavaj न्यूज़ वेबसाइट के माध्यम से मेरा मकसद है कि गाँव-गाँव की आवाज़ हर पाठक तक पहुँचे और कोई भी खबर अनसुनी न रहे।
Leave a comment