गांव कि आवाज न्युज मावली (लिलेश सुयंल) 01 जूलाई 2025- मावली उपखंड की ग्राम पंचायत रख्यावल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को “हरियालो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद पहले दिन पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
प्रधानाचार्य आशा सोनी ने बताया कि विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर में नीम, गुलमोहर, अमलतास, अशोक आदि के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर भाजपा के मावली विधानसभा प्रभारी एवं प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल, उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी, विकास अधिकारी शैलेंद्र खींची, घासा नायब तहसीलदार नंदलाल जोशी, सरपंच कान सिंह राव, मंडल अध्यक्ष पर्वत सिंह कितावत, महामंत्री प्रकाश वैष्णव, कोमल गुप्ता, शारीरिक शिक्षक अर्जुन सिंह झाला, मूलचंद सैनी और पुष्कर सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।
