गांव की आवाज न्यूज मावली | 06 जूलाई 2025- मावली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत स्ख्याक्ल में मुख्य सड़क से गांव में जाने वाली लंबे समय से क्षतिग्रस्त डामरीकरण सड़क निर्माण करने के लिए स्वीकृति जारी हो गई है। उक्त सड़क निर्माण के बाद ग्रामीणों को परेशानी से निजात मिलेगी।
जानकारी के अनुसार मुख्य सड़क से स्ख्यावल गांव में जाने वाली डामरीकरण सड़क पिछले कई सालों से खस्ताहाल अवस्था में है। उक्त मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं और सड़क से डामर भी गायब हो गया है। इस कारण बारिश के समय में गड्ढे में पानी भर जाता है, जिससे लोगों व स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण के लिए स्थानीय सरपंच एवं ग्रामीण लंबे समय से जनप्रतिनिधि एवं विभाग से मांग कर रहे थे, जिस पर वर्तमान में सड़क का
नवीन निर्माण करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो गई है। उक्त सड़क करीब 2 करोड़ की लागत से बनेगी, जिसमें सड़क की चौड़ाई भी होगी एवं जिस जगह पर बरसाती पानी भरा रहता है वहां पर सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस पर सरपंच एवं ग्रामीणों ने सांसद सीपी जोशी, मावली विधानसभा प्रभारी कृष्ण गोपाल पालीवाल सहित विभाग का आभार जताया।
उक्त सड़क जो कई सालों से क्षतिग्रस्त थी। मार्ग पर गड्ढे होने से बरसाती पानी भर जाता है, जिस कारण बरसात के मौसम में हर साल लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब नवीन निर्माण के लिए सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो गई है। सड़क निर्माण के बाद आमजन को परेशानी से राहत मिलेगी।