गांव की आवाज न्यूज मावली।08 जुलाई 2025- रेलवे सुरक्षा बल (RPF) चौकी मावली ने ऑपरेशन अमानत के तहत ईमानदारी और तत्परता का परिचय देते हुए एक यात्री का खोया हुआ वालेट सुरक्षित लौटाया।
जानकारी के अनुसार, 4 जुलाई 2025 को कांस्टेबल आनंद प्रकाश ड्यूटी पर तैनात थे। उन्हें अजमेर स्थित मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन संख्या 19316 के कोच बी-4 की सीट संख्या 65 पर एक यात्री का वालेट छूट गया है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मावली स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर कोच की तलाशी ली गई। इस दौरान एक ब्राउन रंग का वालेट बरामद हुआ, जिसे RPF चौकी में सुरक्षित जमा कराया गया।
5 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे एक युवक चौकी पर पहुंचा और खुद को भरत पालीवाल पुत्र शंकर लाल पालीवाल, उम्र 26 वर्ष, निवासी गांव डिप्टी, तहसील एवं जिला राजसमंद के रूप में पहचान दी। भरत ने बताया कि वह 4 जुलाई को ट्रेन संख्या 19316 से यात्रा कर रहा था और उदयपुर स्टेशन पर उतरते समय उसका वालेट ट्रेन में छूट गया। उसने रेल मदद पोर्टल पर इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
यात्री ने आधार कार्ड, यात्रा विवरण और शिकायत की प्रति प्रस्तुत की। जांच के दौरान वालेट में 1000 रुपये नकद, एक क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड और अन्य पहचान पत्र मिले। दस्तावेजों के मिलान और गवाहों की मौजूदगी में नाम-पते की पुष्टि होने पर वालेट भरत पालीवाल को सुपुर्द कर दिया गया। यात्री ने वालेट की अनुमानित कीमत 1200 रुपये बताई।
भरत पालीवाल ने RPF की ईमानदारी, सतर्कता और सेवा भावना की सराहना करते हुए आभार जताया। RPF की इस कार्रवाई से यात्रियों में सुरक्षा और विश्वास की भावना और मजबूत हुई है।
