गांव की आवाज न्यूज मावली। 8 जुलाई 2025– शनिवार को घासा थाना परिसर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करना है। पौधारोपण के दौरान थाना परिसर में विभिन्न प्रजातियों के कुल 251 पौधे लगाए गए। इस अभियान में थाने के समस्त पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर एएसआई हीरालाल, मांगीलाल, हेड कांस्टेबल रामानंद, कालूलाल, सजीव कुमार, रामअवतार, सुरेन्द्र कुमार, माधव सिंह, पृथ्वीराज, प्रीतम कुमार सहित महिला कांस्टेबल शोभा, उषा और डोली भी उपस्थित रहीं। सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने कहा कि पौधे केवल हरियाली ही नहीं बढ़ाते, बल्कि जीवन के लिए शुद्ध वायु और संतुलित पर्यावरण भी प्रदान करते हैं। पुलिस विभाग केवल कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि समाज और प्रकृति की रक्षा में भी अपनी भूमिका निभा रहा है।
