गांव की आवाज न्यूज | मावली 22 जुलाई 2025– क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महुड़ा के प्राध्यापक भूपेन्द्र कुमार जैन को शिक्षा सेवा, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय फॉस्टर गौरव रत्न सम्मान मिला। यह सम्मान 20 जुलाई को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण एवं खनिज मंच और फॉस्टर कल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। समारोह की अध्यक्षता डॉ. लक्ष्मी नारायण आमेटा ने की। मुख्य अतिथि रवि चाणक्य रहे। प्रमुख अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कुलदीप शर्मा और राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कोठारी मौजूद रहे।
देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले 111 प्रतिभागियों को इस समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित नारायण आमेटा ने किया।

भूपेन्द्र जैन