पलाना कलां में नाग पंचमी पर्व पर श्रद्धा की उमंग, गातोड़ जी मंदिर में खीर का भोग अर्पित

ganvkiaavaj@gmail.com
2 Min Read

गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल) 30 जुलाई 2025– श्रद्धा भक्ति, और आस्था का संगम मंगलवार को मावली के पलाना कलां के गातोड़ जी मंदिर में देखने को मिला। नाग पंचमी के पावन पर्व पर पुजारी चंद्रशेखर लक्षकार एवं श्रद्धालुओं ने एकत्र होकर विशेष पूजा-अर्चना की और भगवान गातोड जी को खीर का पारंपरिक भोग अर्पित किया।

सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी। मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया। विधिवत पूजन के पश्चात पुजारियों ने गातोड़ जी को खीर का भोग अर्पित किया। पूजन के दौरान भक्तों ने “गातोडीया श्याम की जय” के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महिलाएं पारम्परिक पोषाक में सज धज कर मंदिर पहुंचीं और पूजा में भाग लिया। बच्चों ने भी रंगोली और पूजा सामग्री सजाने में योगदान दिया।

खीर वितरण:
भोग अर्पण के बाद खीर को प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरित किया गया। प्रसाद वितरण के दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं, लेकिन व्यवस्था इतनी सुव्यवस्थित थी कि हर किसी को प्रेमपूर्वक खीर के रुप में प्रसाद प्राप्त हुआ।

युवाओं का योगदान
गांव के युवाओं ने व्यवस्था को संभालते हुए सुरक्षा, सफाई और शांति बनाए रखी। युवाओं ने बताया कि, “यह आयोजन हमारे गांव में हर वर्ष नागपंचमी पर होता है। गातोड जी के आशीर्वाद से गांव में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है।”

Share this Article
Leave a comment