गांव की आवाज न्यूज मावली । 15 अगस्त 2025– मावली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नूरडा के राजकिय प्राथमिक विद्यालय बीडो को कुआं में पीपरोली में शुक्रवार को विद्यालय के कमरों की छत का प्लास्टर गिर गया गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई इससे पूर्व भी कमरों से प्लास्टर गिर चुका है जिस कारण बच्चों को विद्यालय परिसर में पेड़ के नीचे बिठाकर पढ़ाई करवाई जा रही हैं गांव के देवी सिंह राजपूत ने बताया कि शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के समापन के बाद विद्यालय में बने कमरों का प्लास्टर अचानक गिर गया अचानक आई आवाज से विद्यालय स्टाफ एवं सरपंच व ग्रामीणों ने देखा तो छत का प्लास्टर का हिस्सा नीचे गिर गया और दीवार के पिलर भी क्षतिग्रस्त हो गया जिससे कमरे में टेबल , फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गये विद्यालय में दो कमरे एवं एक बरामदा है दोनों कमरे की छत जर्जर है जिस कारण झालावाड़ हादसे के बाद अधिकारियों ने निरीक्षण कर बच्चों को कमरों के अंदर नहीं बिठाने के लिए निर्देशित किया था जिस पर विद्यालय द्वारा दोनों कमरों को बंद कर रखा था कार्यक्रम में भाग लेने आए ग्राम पंचायत के प्रशासक मनोहर लाल गुर्जर ने तुरंत उक्त समस्या को लेकर मावली विकास अधिकारी व मावली प्रधान को अवगत कराया गया है ग्रामीणो ने मांग की है कि विद्यालय की जर्जर छत को जल्द से जल्द नया निर्माण कर बच्चों को राहत दिलाई जावे

संस्था प्रधान माया चौधरी राजकिय प्राथमिक विद्यालय बीडो का कुआं (पीपरोली ) का कहना हे की- विद्यालय के छत का प्लास्टर पहले भी दो बार गिर चुका है स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम होने से ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि परिसर में बैठे थे अचानक तेज आवाज आने के बाद कमरे खोलकर देखें तो प्लास्टर गिर गया क्षतिग्रस्त छत को लेकर पूर्व में भी विभाग को अवगत करा चुके हैं झालावाड़ हादसे के बाद अधिकारियों ने निरीक्षण किया तो कमरों की स्थिति देखकर कमरों को जर्जर घोषित कर दिया था उसके बाद दोनों कमरे बंद कर रखे थे विद्यालय का संचालन परिसर में होता है