घासा सहित आस पास के क्षेत्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

ganvkiaavaj@gmail.com
2 Min Read

गांव की आवाज न्यूज मावली I (लिलेश सुयंल) 15 अगस्त 2025- मावली उपखंड क्षेत्र के घासा तहसील मुख्यालय सहित आस-पास के गांवों में 79वां स्वतंत्रता दिवस परंपरागत उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी एवं निजी विद्यालयों, साथ ही विभिन्न सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। घासा के सीएचईसी केंद्र पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. कृतिका सालवी ने ध्वजारोहण किया

यहाँ आपके दिए गए समाचार के लिए एक उपयुक्त और आकर्षक शीर्षक (हेडिंग) है:

“रख्यावल व मागंथला में ध्वजारोहण समारोह हर्षोल्लास से मनाया

रख्यावल विद्यालय में ध्वजारोहण सरपंच कान सिंह राव एवं प्रधानाचार्य आशा सोनी द्वारा किया गया।
मागंथला गांव में सरपंच युधिष्ठिर पुरोहित और ग्राम विकास अधिकारी सुखलाल डांगी ने तिरंगा फहराया।
वीरधोलिया गांव में सरपंच रूपलाल गमेती एवं उपसरपंच जवान सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

घासा हहनुमान पार्क में हुए कर्यक्रम

घासा के हनुमान पार्क में तहसील स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित हुआ, जहां अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पीटी, परेड, योग प्रदर्शन और अन्य शारीरिक गतिविधियों का सुंदर प्रदर्शन किया।

गांव के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों द्वारा एक-एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और भाषण शामिल रहे। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित ग्रामीणों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों की भारी भीड़ उमड़ी और देशभक्ति के इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।

Share this Article
Leave a comment