गांव की आवाज न्यूज मावली (लिलेश सुयंल)— घासा गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। ठाकुर जी के मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें भजन संध्या, जागरण, विशेष पूजा-अर्चना और श्रृंगार प्रमुख रहे।
गांव के पटेलों का चौरा, कुम्हार वाड़ा, नौल्या का चौरा, ब्रह्मपुरी, भेड़ों का चौरा, लौहारों का चौक सहित अन्य चारभुजा मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी को पवित्र स्नान करवाकर उन्हें मनोहारी वस्त्र एवं आभूषणों से श्रृंगारित किया। रात भर भजन कीर्तन और जागरण का आयोजन हुआ, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
कई मंदिरों में शुक्रवार को भी जन्माष्टमी से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी को पंजीरी, फल-मेवे व अन्य व्यंजनों का भोग अर्पित कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।