गांव की आवाज न्यूज मावली I जहां जनप्रतिनिधियों की अनदेखी ने वर्षों से समस्याओं को नजरअंदाज किया, वहीं मावली क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलाना कलां के युवाओं ने मिसाल कायम करते हुए श्मशान घाट के जीर्णोद्धार की अनूठी पहल की है।
गांव के श्मशान घाट पर लगा टीन शेड लंबे समय से खराब था। बैठने की व्यवस्था नहीं थी, और चारों ओर अव्यवस्था का माहौल था। जब कोई मदद नहीं मिली, तो गांव के युवाओं ने खुद कमान संभाली और सोशल मीडिया के माध्यम से सहयोग की अपील की।

इस अपील का सकारात्मक असर हुआ। गांव के भामाशाह, बाहर रह रहे प्रवासी ग्रामीण, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा—सभी ने दिल खोलकर सहयोग किया। स्थानीय युवा कमलेश माली ने बताया, “हमने उम्मीद से ज्यादा समर्थन पाया। लोगों की भावना देखकर हमें और भी उत्साह मिला।”
योजना के तहत कोलम खड़े कर नया टीन शेड लगाया जाएगा। साथ ही पारंपरिक कार्यक्रमों के लिए पक्के चबूतरे का निर्माण पूरा हो गया है और आगंतुकों के लिए आरामदायक बेंचें भी लग चुकी हैं। कार्य पूर्ण होने पर इन सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रूप में लगाया जाएगा।

कमलेश सुथार ने बताया, “गांव के वे भामाशाह जो रोजगार के सिलसिले में अन्य राज्यों में निवास कर रहे हैं, उन्होंने भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग किया। यह दिखाता है कि भौगोलिक दूरी भावना की दूरी नहीं बन सकती।”
मदन नाई और कमलेश सुथार ने आगे बताया कि श्मशान घाट को हरा-भरा और शांतिपूर्ण बनाने के लिए वृक्षारोपण भी किया जाएगा। यह पहल सिर्फ एक स्थान के विकास की नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता, जागरूकता और जिम्मेदारी की भी कहानी है।
पलाना कलां गांव के इस प्रयास से यह सिद्ध हो गया है कि जब युवा आगे आते हैं और समाज का हर वर्ग उनका साथ देता है, तो किसी भी बदलाव की राह मुश्किल नहीं होती। यह कार्य भविष्य के लिए प्रेरणा बनेगा।
