गांव की आवाज न्यूज मावली । मावली क्षेत्र के घासा के हनुमान पार्क में गणपति उत्सव धुमधाम से मनाया जा रहा है कार्यक्रम के दोरान रविवार रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ईडाणा माता म्यूजिकल ग्रुप के राजेश सालवी एंड पार्टी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से की गई, जिसके बाद राजस्थानी लोकनृत्य और गीतों की एक से एक शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति भवई नृत्य रही, जिसे कलाकारों ने आकर्षक अंदाज में प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा विभिन्न राजस्थानी लोकगीतों पर पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम को देखने के लिए घासा सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़े और देर रात तक आयोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम के पश्चात गणपति जी की आरती की गई तथा सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इसी तरह चारभुजा जी कुम्हार वाड़ा, मंडी कि मंगरी क्षेत्र, चारभुजा जी सहित क्षेत्र के अन्य गांवों में भी गणपति महोत्सव के अंतर्गत आयोजनों की श्रृंखला जारी है। आयोजक मंडलों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।

