
गांव की आवाज न्यूज मावली । आयुष्मान आरोग्य मंदिर, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय मावली में 15 सितंबर 2025 को निशुल्क चर्म रोग एवं मधुमेह चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर प्रभारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस शिविर में दाद, खाज, खुजली, एक्जिमा, सोराइसिस, सफेद दाग, शीतपित, मुंहासे, एलर्जी सहित विभिन्न प्रकार के त्वचा रोगों की निशुल्क जांच कर उपचार एवं उचित परामर्श दिया जाएगा। इसके साथ ही मधुमेह रोगियों की भी जांच कर निशुल्क दवा एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।
