गांव की आवाज न्यूज मावली। मावली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रख्यावल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं का हॉकी प्रतियोगिता में हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन रहता है। यही कारण है कि विद्यालय की टीमें हर वर्ष जिला एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाते हुए श्रेष्ठ टीमों में शामिल होती हैं।
पीईईओ आशा सोनी ने बताया कि हाल ही में मावली में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय की 19 वर्ष छात्रा वर्ग टीम उपविजेता रही। वहीं 19 वर्ष छात्र वर्ग टीम और 17 वर्ष छात्रा वर्ग टीम ने कांस्य पदक जीता। इस दौरान शारीरिक शिक्षक अर्जुन सिंह झाला, दल प्रभारी लक्ष्मी आचार्य, सुभाष बिश्नोई व पुष्कर लाल डांगी उपस्थित रहे।

जिला स्तर पर छात्र-छात्राओं के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर ग्रामीणों ने विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय का पिछले वर्षों का रिकॉर्ड भी सराहनीय रहा है। हर वर्ष राज्य एवं जिला स्तर पर टीम भाग लेती है। शारीरिक शिक्षक अर्जुन सिंह झाला बच्चों को खेल के प्रति निरंतर प्रेरित करते हैं। साथ ही सरपंच कान सिंह राव सहित ग्रामीण भी बच्चों की भावनाओं को देखते हुए हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। कई भामाशाह भी खेल सामग्री उपलब्ध कराकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर चुके हैं।

